जेल का जवाब वोट से- AAP का चुनावी कैंपेन लॉन्च- जारी किए पोस्टर

जेल का जवाब वोट से- AAP का चुनावी कैंपेन लॉन्च- जारी किए पोस्टर

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अनुपस्थिति में अपना चुनावी कैंपेन में लॉन्च कर दिया गया है। जेल का जवाब वोट से लॉन्चिंग किए गए इस कैंपेन के अंतर्गत आम आदमी पार्टी द्वारा अनेक स्थानों पर पोस्टर लगाए गए हैं।

सोमवार को आम आदमी पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव- 2024 को लेकर अपना चुनावी कैंपेन लॉन्च करते हुए जेल का जवाब वोट से नामक पोस्टर जारी किए गए हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से जेल का जवाब वोट से कैंपेन के अंतर्गत जो पोस्टर जारी किए गए हैं उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में जेल भेजा गया है, को जेल के अंदर दिखाया गया है।

आम आदमी पार्टी ने जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ही अब अपने चुनावी कैंपेन का महत्वपूर्ण हिस्सा बनाया है और जेल की सलाखों के पीछे दिखाते हुए अरविंद केजरीवाल के पोस्टर जारी किए गए हैं। इस दौरान ऐलान किया गया है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की मंत्री एवं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी मर्लेना असम में रहकर 3 दिनों तक पार्टी का प्रचार करेंगी।

epmty
epmty
Top