लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका- दिग्गज नेता ने....

अहमदाबाद। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका देते हुए पार्टी के दिग्गज नेता एवं कार्यकारी अध्यक्ष ने हाथ का साथ छोड़ दिया है। पार्टी नेताओं द्वारा अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में जाने से इनकार को दिग्गज नेता ने पार्टी छोड़ने की वजह बताया है।
सोमवार को गुजरात में पार्टी के दिग्गज नेता एवं कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करते हुए हाथ का साथ छोड़ दिया है। उन्होंने हाथों-हाथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की भी घोषणा कर दी है। कार्यकारी अध्यक्ष द्वारा पार्टी छोड़ने के ऐलान से पहले गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने रविवार की देर रात पत्रकारों से बातचीत में कहा है कि पार्टी ने अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष अमरीश डेर को 6 साल के लिए पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है।
गोहिल ने कहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने की वजह से कांग्रेस द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ यह एक्शन लिया गया है। गोहिल का बयान उस समय सामने आया जब गुजरात में स्थानीय टीवी चैनल पर यह खबर चल चुकी थी कि गुजरात भाजपा के अध्यक्ष सियार पाटिल ने पूर्व विधायक डेर के घर जाकर अहमदाबाद में उनसे मुलाकात की है।