राकेश टिकैत का ऐलान - आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा किसान

राकेश टिकैत का ऐलान - आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा किसान

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने नए कृषि कानूनों को हटाने का केंद्र सरकार को 26 नवंबर तक का समय दिया है। नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर गत नवंबर से चल रहे आंदोलन के दौरान किसानो ने सडकें जाम कर रखी थी।

सोमवार को अपने टवीटर हेंडिल पर टवीट करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे धरने को हटाए जाने की खबरों को पूरी तरह मनगढंत और निराधार बताया हैं। उन्होंने साफ किया है कि किसानो का ये आंदोलन रूकने का नाम नही ले रहा। इस सब के बीच लखीमपूर खीरी का मामला भी सामने आया था। जिसमें केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मि़श्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने किसानो को अपनी गाडी से कूचल दिया था और उसके बाद से तो किसानो का गुस्सा आसमान छू रहा है।

राकेश टिकैत ने ट्वीट करते हुए कहा कि 27 नवंबर से किसान गांवों से ट्रैक्टरों से दिल्ली के चारों तरफ आंदोलन स्थलों पर बॉर्डर पर पहुंचेगा और पक्की किलेबंदी के साथ आंदोलन और आन्दोलन स्थल पर तंबूओं को मजबूत करेगा।



epmty
epmty
Top