3 राज्यों में CM के नाम का ऐलान जल्द-अमित शाह के यहां बैठक में बनी सहमति

3 राज्यों में CM के नाम का ऐलान जल्द-अमित शाह के यहां बैठक में बनी सहमति

नई दिल्ली। हाल ही में मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के दल का सदन में कौन नेता होगा इसका जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई 3 राज्यों के नेताओं की बैठक में सीएम के नामों पर सहमति बन गई है।

मणिपुर, गोवा एवं उत्तराखंड में हुए विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाली भाजपा का नया सीएम कौन होगा, इसका पार्टी की ओर से जल्द ही ऐलान किया जा सकता है। उत्तराखंड में आज होने जा रही विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम का ऐलान होगा। मणिपुर में सीएम का नाम फाइनल करने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और किरेन रिजीजू आज रविवार को इंफाल पहुंच रहे हैं। उधर गोवा में कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत की ताजपोशी दोबारा से लगभग निश्चित बताई जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई मणिपुर, गोवा एवं उत्तराखंड राज्य के भाजपा नेताओं की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेंद्र सिंह और गोवा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव संगठन बीएल संतोष भी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top