बोले अमित शाह- घमंडिया गठबंधन नहीं चाहता था राम मंदिर बने

बोले अमित शाह- घमंडिया गठबंधन नहीं चाहता था राम मंदिर बने

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के भाजपा रालोद गठबंधन उम्मीदवार डॉक्टर संजीव बालियान के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर प्रहार करते हुए कहा है कि घमंडियां गठबंधन में शामिल अखिलेश यादव की पार्टी और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा शाहपुर में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान पर भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के उम्मीदवार डॉक्टर संजीव बालियान के समर्थन में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि किसी भी योजना अथवा वायदे का पूरा होना प्रधानमंत्री मोदी सरकार की गारंटी है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि घमंडियां गठबंधन में शामिल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस नेता कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में भगवान श्री राम की जन्म स्थली पर उनका भव्य मंदिर बने। इसी की वजह से 70 साल से भी अधिक सालों तक विपक्ष ने इस मुद्दे को अटकाकर लटका कर और भटकाकर रखा।

लेकिन यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी ही थी कि राम मंदिर को लेकर केस भी जीता, मंदिर के लिए भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को पूरे विधि विधान के अनुसार अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा भी हुई।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव- 2024 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश का पीएम बनाने का इलेक्शन है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों और किसानों के उत्थान के लिए बहुत सारे काम किए हैं। पीएम मोदी ने गुड और गन्ने के इस इलाके में गन्ने की राष्ट्रीय नीति बनाकर ढेर सारे बदलाव किए हैं। जनसभा में जनपद के विभिन्न स्थानों के अलावा आसपास के जनपदों के भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

epmty
epmty
Top