कांग्रेस अध्यक्ष के दौरे के बीच बड़े नेताओं ने झटका हाथ- दिया इस्तीफा
पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इधर राज्य का दौरा करते हुए गठबंधन के लिए वोटों का इंतजाम कर रहे थे। उधर पार्टी के दो बड़े नेताओं ने कांग्रेस का हाथ झटकते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दो नेताओं के इस्तीफा से अब पार्टी में हड़कंप मच गया है
शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं में शामिल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विनोद शर्मा एवं कांग्रेस नेता अरविंद ठाकुर ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
कांग्रेस के दो बड़े नेताओं के इस्तीफे पर ऐसे हालातो में हुए हैं जब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज बिहार के दौरे पर गठबंधन के लिए वोटो का इंतजाम करते हुए राज्य का दौरा कर रहे थे।
इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के इन दोनों नेताओं ने पार्टी पर आरोपी की बौछार करते हुए कहा है कि बिहार में कांग्रेस ने जंगल राज पार्ट-2 लाने वाली राजद एवं लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं और टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना को पार्टी अपना दिल्ली में प्रत्याशी बना रही है
उन्होंने कहा है कि कांग्रेस देश में ऐसे खोटे सिक्कों को चलाना चाहती है जिन्हें जनता द्वारा नकार दिया गया है।