अमरिंदर - सिद्धू के बीच जल्द समझौता : रावत

अमरिंदर - सिद्धू के बीच जल्द समझौता : रावत

नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के प्रजाब मामलों के प्रभारी एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरुवार को कहा कि पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बीच समन्वय के फार्मूले को लेकर काम कर रही है और शीघ्र ही दोनों नेताओं के बीच समझौता हो जायेगा।

हरीश रावत ने यहां संवाददाताओं से कहा , " हम एक ऐसा फॉर्मूला तैयार कर रहे हैं, जिससे मुख्यमंत्री और नवजोत सिंह सिद्धू दोनों मिलकर काम कर सकें।" उन्होंने हालांकि स्पष्ट किया कि कैप्टन सिंह मुख्यमंत्री बने रहेंगे और पार्टी उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी।

इस बीच कांग्रेस के अन्य दिग्गज नेताओं ने भी कहा है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव कैप्टन सिंह राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे तथा अगला राज्य विधानसभा चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा जायेगा।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस पंजाब इकाई में बदलाव की तैयारी में है और प्रदेश कांग्रेस के नये अध्यक्ष की भी घोषणा कर सकती है।

पार्टी कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू के बीच तनाव को कम करने की कोशिश कर रही है और शीर्ष नेतृत्व कई बार दोनों नेताओं से अलग-अलग मुलाकात कर चुका है। इस हफ्ते की शुरुआत में चुनावी रणनीतिकार और कैप्टन अमरिंदर के प्रमुख सलाहकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की थी।

नवजोत सिंह सिद्धू ने मुख्यमंत्री की कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए उन्हें बेअदबी मामले का समाधान न करने का दोषी ठहराया है। वहीं कैप्टन सिंह ने उन पर पार्टी लाइन का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। दोनों नेताओं के बीच तनाव उस समय और बढ़ गया जब कैप्टन सिंह ने श्री सिद्धू से स्थानीय निकायों के विभाग वापस ले लिए।

वार्ता

epmty
epmty
Top