सपा कश्यप महासम्मेलन के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो-विशंभर निषाद

सपा कश्यप महासम्मेलन के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट हो-विशंभर निषाद

मुजफ्फरनगर। सपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने मुजफ्फरनगर पहुंचकर सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए आगामी 11 नवंबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुढ़ाना में आयोजित होने वाले कश्यप महासम्मेलन में आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये।

शनिवार को समाजवादी पार्टी के महावीर चौक स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई बैठक में राज्यसभा सांसद विश्वंभर प्रसाद निषाद ने सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट, पूर्व विधायक अनिल कुमार व अन्य नेताओं से कश्यप महासम्मेलन की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा करते हुए कहा कि सभी सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी एकजुट होकर सपा के कश्यप महासम्मेलन को ऐतिहासिक बनाएं।

राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने कहा कि कश्यप सहित अन्य पिछड़ी जातियों व दलित समाज का भाजपा ने केवल वोट के लिए इस्तेमाल किया है तथा उनको सम्मान व अधिकार देने के नाम पर धोखा दिया गया है। इसलिए कश्यप जाति हो या अन्य जातियां मौजूदा समय में समाजवादी पार्टी के साथ हैं, तथा आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा की सरकार बनाने में वह अपना अहम योगदान देंगी। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर के कश्यप महासम्मेलन की तैयारियों पर चर्चा करते हुए कहा कि सरकार के पास आमजनमानस को दिखाने के लिए अपनी कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए वह नफरत की राजनीति में जनता के महंगाई और बेरोजगारी जैसे अहम मुद्दों को दबाना चाहती है। जनता के हित में सपा पदाधिकारी अहम मुद्दों पर जनता को जागृत करने व संघर्ष करने से पीछे नहीं हटेंगे।

बुढाना में 11 नवंबर के सपा कश्यप महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सपा राज्यसभा सांसद विशंभर प्रसाद निषाद ने सपा नेताओं व सपा पदाधिकारियों के साथ मिलकर कई ग्रामों में बैठक लेते हुए 11 नवंबर को भारी संख्या में कश्यप महासम्मेलन में पहुंचने का जनता से आह्वान किया।

मीटिंग में मुख्य रूप से विधायक पटना बिहार से अनिल कुमार साहनी, सपा नेता विनय पाल पूर्व प्रमुख, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन, युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर, सपा नेता डॉ नरेश विश्वकर्मा, सपा नेता रामनिवास पाल, सपा लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष संदीप धनगर, हरेंद्र पाल, सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ राज्य कार्यकरिणी सदस्य सुमित पँवार बारी, युवा सपा नेता आशीष त्यागी, सपा ब्लॉक अध्यक्ष सावन कुमार एडवोकेट, सपा छात्र सभा महानगर अध्यक्ष अनिरुद्ध बालियान, राजबल राणा एडवोकेट, वीरेंद्र तेजियांन, सचिन पाल, रणवीर सिंह गुर्जर सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top