मौर्य की लंबी ज़ुबान को लेकर ब्राह्मण पंचायत में अखिलेश का बड़ा ऐलान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी की ओर से आयोजित की गई महा ब्राह्मण समाज पंचायत में जब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के विवादित बयानों का मुद्दा उठा तो अखिलेश यादव भी चिंता के घेरे में रहकर मौर्य के बयानों को लेकर नाराज दिखाई दिए और कहा कि मौर्य की लंबी जुबान पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा।
दरअसल राजधानी लखनऊ के सपा मुख्यालय पर कन्नौज के प्रबुद्ध समाज एवं महा ब्राह्मण समाज पंचायत का आयोजन किया गया था। महा पंचायत में शामिल होने के लिए पहुंचे प्रबुद्ध एवं ब्राह्मण समाज के लोगों ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व भगवाधारी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा हिंदू और सनातन के साथ देवी देवताओं को लेकर दिए जा रहे बयानों पर गहरी नाराजगी जताते हुए अखिलेश यादव के सामने यह मामला उठाया। प्रबुद्ध समाज एवं महा ब्राह्मण समाज की ओर से उठाए गए मुद्दों को लेकर अखिलेश यादव भी स्वामी प्रसाद मौर्य की कारगुजारी को लेकर चिंतित और नाराज दिखाई दिए। इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि इस प्रवृत्ति पर हर हाल में अंकुश लगाया जाएगा। अखिलेश के सख्त हुए रूख को मिशन 2024 के लिए हर वर्ग को साथ लाने की उनकी कोशिशें की एक कड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि अब जब लोकसभा चुनाव में कुछ महीने ही बाकी रह गए हैं तो समाजवादी पार्टी अपने समीकरणों को दुरुस्त करने में जुट गई है, जिसके चलते अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद मौर्य की लंबी जुबान पर अंकुश लगाने की बात कही है।