सहयोगी दलों की अखिलेश को अब आई याद-करेंगे बैठक- शिवपाल अभी दूर

सहयोगी दलों की अखिलेश को अब आई याद-करेंगे बैठक- शिवपाल अभी दूर

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को आखिरकार चुनाव के बाद अब सहयोगी दलों की याद आ ही गई है। जिसके चलते आज शाम 5.00 बजे सहयोगी दलों के साथ सपा मुखिया द्वारा बैठक की जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को भी आमंत्रित किया गया है लेकिन वह अभी तक राजधानी लखनऊ नहीं पहुंचे हैं। जिसके चलते उनके बैठक में शामिल होने पर अभी प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से विधानसभा चुनाव के दौरान हुए गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के साथ बैठक बुलाई गई है। विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रही बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय लोकदल के अलावा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, जनवादी पार्टी, महान दल तथा अपना दल कमेरावादी को भी बुलावा भेजा गया है।

सपा मुखिया की ओर से बुलाई गई बैठक की तरफ अब राजनीति के जानकारों की नजर लग गई है। देखने वाली बात यह रह गई है कि गठबंधन के सहयोगी दलों की इस बैठक में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वादी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव शामिल होते हैं या नहीं। वह इसलिए कि 26 मार्च को समाजवादी पार्टी के विधायकों की बैठक में अखिलेश यादव की ओर से चाचा शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया था। जबकि वह राजधानी में मौजूद रहकर बुलावे का इंतजार कर रहे थें।

इसी वजह से वह नाराज चलना बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वादी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अभी तक राजधानी लखनऊ में नहीं पहुंचे हैं।

epmty
epmty
Top