जयंत को धोबीपाट देने लगे अखिलेश ने माना- NDA में जा रही RLD?

जयंत को धोबीपाट देने लगे अखिलेश ने माना- NDA में जा रही RLD?

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में कैंडिडेट हमारा सिंबल तुम्हारा की तर्ज पर लोकसभा चुनाव में भी चौधरी जयंत सिंह को धोबीपाट देने में लगे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी अब दबे स्वर से मान लिया है कि जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल अब इंडिया गठबंधन की जगह एनडीए का हिस्सा बनने जा रही है। इसे लेकर सपा मुखिया ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह दलों को तोड़ना जानती है।

बृहस्पतिवार को वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से राष्ट्रीय लोकदल के एनडीए में जाने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी दलों को तोड़ना जानती है। किसे कब लेना है और किसे कब खरीदना है तथा किसका किस प्रकार से मुंह बंद करना है, इस बात को भारतीय जनता पार्टी भली-भांति जानती है।

अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से अयोध्या के बाद काशी मथुरा को लेकर दिए गए बयान का जवाब देते हुए कहा है कि हमारे लिए संविधान एवं अदालत सबसे बड़ी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर सवाल दागते हुए अखिलेश यादव ने कहा है कि अब इस बात को कौन तय करेगा कि पांडव कौन है और कौरव कौन है?

epmty
epmty
Top