अखिलेश ने बोला हमला- विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है भाजपा

अखिलेश ने बोला हमला- विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है भाजपा
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के मंत्री मनीष सिसौदिया की गिरफ्तारी को अनुचित बताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक साजिश के तहत विपक्षी नेताओं को निशाना बना रही है।

अखिलेश यादव ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मनीष सिसौदिया ने दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर कर पूरे देश के सामने एक नजीर पेश की है मगर यह पहला मौका नहीं है जब भाजपा ने विपक्षी नेताओं को निशाने पर लिया है। इसके लिये सरकार केन्द्रीय एजेंसियों इनकम टैक्स,ईडी और सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है।

उन्होने कहा कि बेरोजगारी को लेकर सरकार ने और राज्यपाल ने विधानसभा में भ्रमित करने वाले आंकडे दिये है। राज्यपाल और सरकार के मंत्री कहते है कि प्रदेश में बेरोजगारी दर सिर्फ चार फीसदी है। इसका अर्थ है कि प्रदेश के 90 फीसदी युवाओं के पास कोई न कोई काम है जो सरासर गलत है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि बेरोजगारी के अलावा प्रदेश में महंगाई चरम पर है। खाद्य तेल,दालें,आटा और चीनी समेत अन्य उपभोक्ता वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं।

माफिया तत्वों के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर उन्होने कहा कि उनकी पार्टी माफिया के खिलाफ कडी कार्रवाई के पक्ष में है। उन्होने प्रदेश सरकार से प्रदेश के टाप टेन माफियाओं की सूची मांगी है ताकि पता चले कि कौन सी पार्टी माफियाओं की मददगार है मगर सरकार ने अब तक यह सूची उपलब्ध नहीं करायी है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top