अखिलेश को अब शिव का सहारा- किया शालिग्राम शिला का पूजन
लखनऊ। उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की तर्ज पर उत्तर प्रदेश के इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की पत्नी और परिवार के साथ पूजा अर्चना कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आरती उतारी और कहा कि श्री शालिग्राम भगवान का आगमन देश एवं प्रदेश के लिए मंगलकारी तथा जन-जन के लिए कल्याणकारी हो।
मंगलवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय पर नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला का अपने परिवार के साथ पूजन अर्चन किया। केदारनाथ की तर्ज पर इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की पूजा अर्चना करने के बाद अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ शिला की आरती भी उतारी।
इस अवसर पर राज्यसभा के लिए समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनाई गई जया बच्चन, रामजी लाल सुमन और आलोक रंजन के अलावा शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की पूजा अर्चना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है कि श्री शालिग्राम भगवान का आगमन देश एवं प्रदेश के लिए मंगलकारी हो तथा जन-जन के लिए कल्याणकारी हो। इस पावन कामना के साथ हृदय से स्वागत।
उल्लेखनीय है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने विधानसभा अध्यक्ष के अयोध्या दर्शन का न्योता अस्वीकार कर दिया था। जिसके चलते समाजवादी पार्टी के विधायक रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या नहीं जा सके थे।