भतीजे अखिलेश ने जताई चाचा शिवपाल से गठबंधन की उम्मीद

भतीजे अखिलेश ने जताई चाचा शिवपाल से गठबंधन की उम्मीद

लखनऊ। सपा मुखिया अखिलेश यादव व उनके चाचा प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव के दलों में गठबंधन हो सकता है । अगर ऐसा हुआ तो वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में एक चुनावी पटरी पर उनकी ट्रेन दौडेगी और यूपी में अखिलेश यादव सीएम की कुर्सी हासिल करने के लिये संघर्ष करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार सैफई में रामगोपाल यादव के आवास पर अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बताचीत में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि सपा छोटे दलों से गठबंधन कर रही है। राजभर के साथ भी सपा ने हाल ही में गठबंधन किया। उसके बाद अखिलेश यादव ने अपने चाचा प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव से गठबंधन कर चुनाव लड़ने की भी आशंका जताई है । उन्होंने कहा कि चाचा शिवपाल का पूरा सम्मान किया जायेगा और अगर जरुरत पड़ी तो उनके साथ गठबंधन भी किया जा सकता है। इससे पहले शिवपाल यादव भी सपा के साथ गठबंधन करने एंव विलय करने को भी कह चुके है इससे लग रहा है कि दोनों चाचा भतीजे में गठबंधन हो सकता है।





epmty
epmty
Top