अखिलेश ने पूछा- दरोगा को पीटने वालों के घरों पर कब चलेगा बुलडोजर

अखिलेश ने पूछा- दरोगा को पीटने वालों के घरों पर कब चलेगा बुलडोजर

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सबसे व्यस्त चौराहे पर भगवा गमछा धारियों द्वारा की गई दरोगा की पिटाई के मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है। पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से पूछा है कि दरोगा की सरेआम पिटाई करने वालों पर कब बुलडोजर चलेगा।

मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर के पास सबसे व्यस्ततम चौराहे गोदौलिया का होना बताया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में भगवा गमछाधारी चार युवकों द्वारा दरोगा को सड़क पर लिटाकर गमछा धारी लड़कों द्वारा उसकी पिटाई की जा रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर शेयर करते हुए प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का दरोगा के साथ हिंसक व्यवहार भाजपा अराजकता की पराकाष्ठा है।

अखिलेश यादव ने कहा है कि अब देखने वाली बात यह रह गई है कि गमछा धारी इन असामाजिक तत्वों के घरों पर सीएम का बुलडोजर कब चलता है? अखिलेश यादव ने दरोगा की वर्दी उतरवाने की धमकी और चंद घंटे के भीतर ही उन्हें थाने से छोड़ने पर भी सवाल उठाए हैं।

epmty
epmty
Top