कृषि बिल किसानों के लिये हानिकारक, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

कृषि बिल किसानों के लिये हानिकारक, कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

लखनऊ। संसद में हाल ही में पारित कृषि कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया।


अजय लल्लू की अगुवाई में कांग्रेसियों ने परिवर्तन चौक पहुंच कर सरकार विरोधी नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस कार्यकर्ता कृषि बिल को किसानों के लिये हानिकारक बता रहे थे। उनका आरोप था कि पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिये सरकार ने किसानो का गला घोंटा है।


पुलिस ने कांग्रेस के प्रदर्शन से निपटने के लिये तमाम उपाय किये थे लेकिन श्री लल्लू कार्यकर्ताओं के साथ परिवर्तन चौक पहुंच गये और नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने उन्हे रोकने का प्रयास किया और हल्की धक्का मुक्की के बाद श्री लल्लू समेत सभी को पुलिस वाहन में बैठा कर इको गार्डन के लिये रवाना कर दिया।



Next Story
epmty
epmty
Top