चंद समय बाद होगी आंदोलनकारी किसानों की मंत्रियों के साथ वार्ता

गाजियाबाद। विभिन्न मांगों को लेकर किसानों के साथ आंदोलन कर रहे नेता धरने के छटवें दिन मिले केन्द्र सरकार के न्यौते पर कुछ समय बाद यानि 3 बजे मंत्रियों के साथ बातचीत करने के लिये जायेंगे। दिल्ली में मंत्रियों के साथ होने वाली बैठक के लिये 32 किसान नेताओं की सूची जारी की गयी है, जिसमें भकियू नेता चौधरी राकेश टिकैत का नाम नही है।

केन्द्र सरकार ने अपनी मांगों के लिये पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे किसानों को वार्ता के लिये मंगलवार को तीसरा न्यौता भेजा है। जिसके लिये एक सूची जारी कर 32 किसान नेताओं को वार्ता के लिये आमंत्रित किया गया है। वार्ता के लिये निर्धारित कियेे गये अपराहं तीन बजे के समय में अब चंद समय बाकी बचा रह गया है। हालांकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान भारी संख्या में यूपी गेट पर मौजूद है। लेकिन भाकियू के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को सरकार ने जारी की गयी सूची में शामिल नही किया है, जिससे वह बैठक में शामिल नही हो सकेंगे।
नाम न होने की बात पर चैधरी राकेश टिकैत ने कहा कि मुद्दा उनका नाम शामिल होने या न होने का नही है। बल्कि जरूरत इस बात की है कि आमंत्रित किसान नेताओं के साथ साफ मन से सरकार बातचीत करे। आंदोलन का मुख्य मुद्दा एमएसपी है। जिसके हल होने के साथ किसानों को कोर्ट जाने की भी इजाजत मिलनी चाहिए। किसान नेता इसी मामलें को लेकर बातचीत करने जा रहे है। उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद निकले निष्कर्ष पर मंथन कर आगे की रणनीति तय की जायेगी। बैठक में जो भी किसान नेता तय करेंगे, उसे सभी मानेंगे। यूपी गेट पर जमे किसान आज एक बार उग्र हो गये और उन्होंने नारेबाजी करते हुए यूपी गेट पर किसानों को रोकने के लिये लगाई गई बैरिकैडिंग पर चढकर हंगामा किया।