कांग्रेस के दिग्गजों के बाद BSP के 6 बागी MLA भी हो सकते हैं साइकिल पर सवार

कांग्रेस के दिग्गजों के बाद BSP के 6 बागी MLA भी हो सकते हैं साइकिल पर सवार

लखनऊ। विधानसभा चुनाव के चलते नेताओं का हृदय परिवर्तन होना शुरू हो गया है। जिसके चलते अभी तक वर्षों से एक स्थान पर जमे नेताओं का अपनी ही पार्टी की नीतियों व कार्यक्रमों से मोहभंग हो रहा है। जिसके चलते नेता एक दल को छोड़कर दूसरी पार्टी में ठिकाना ढूंढते हुए अपने जीवन को सजाने संवारने की रहा ढूंढ रहे हैं। समाजवादी पार्टी में कांग्रेस के दिग्गजों के शामिल हो जाने के बाद अब बसपा के छह बागी विधायकों के भी साइकिल पर सवार होने की आशाएं लगाई जा रही है।

शुक्रवार को 1 सप्ताह पहले कांग्रेस को 18 बरस बाद अलविदा कहने वाले दिग्गज जाट नेता पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक अपने पुत्र पूर्व विधायक पंकज मलिक व अन्य समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इन दिग्गज दो कद्दावर नेताओं के समाजवादी पार्टी में शामिल होने के बाद अब बहुजन समाज पार्टी के 6 बागी विधायकों के समाजवादी पार्टी में शामिल होकर साइकिल पर सवार होने की उम्मीदें लगाई जा रही है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक बहुजन समाज पार्टी के 6 विधायक शनिवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं। बहुजन समाज पार्टी के बागी विधायकों में असलम राईनी, मुस्तफा सिद्दीकी, हाकिम लाल बिंद, हर गोविंद भार्गव, असलम अली चौधरी और सुषमा पटेल शामिल हैं।



epmty
epmty
Top