इस्तीफे के बाद इन्होंने राहुल को बताया कांग्रेस की बर्बादी का जिम्मेदार

इस्तीफे के बाद इन्होंने राहुल को बताया कांग्रेस की बर्बादी का जिम्मेदार

नई दिल्ली। देश की सबसे पुरानी पार्टी मानी जाने वाली कांग्रेस को छोड़कर जाने वाले नेताओं का सिलसिला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है। तेलंगाना के कद्दावर नेता एमए खान ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद काग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

रविवार को तेलंगाना में कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में शुमार रहे पूर्व सांसद एमए खान ने पार्टी से अपना इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस में बागी जी-23 ग्रुप के सक्रिय सदस्य पूर्व सांसद एमए खान ने पार्टी से इस्तीफा देते हुए कांग्रेस की बर्बादी के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है। पूर्व सांसद की ओर से पार्टी की मुखिया सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी में उन्होंने कहा है कि देश की जनता को कांग्रेस यह बात समझाने में नाकाम रही है कि वह पुराने ढर्रे से निकलकर पार्टी में बदलाव कर रही है और देश को आगे ले जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा है कि जब तक पार्टी में आप सक्रिय थी उस समय तक पार्टी की बैठकों में सीनियर नेताओं से पार्टी की मजबूती के लिये सुझाव लिये जाते थे। लेकिन मौजूदा समय में अब यह पूरी तरह खत्म हो चुका है।

पार्टी में 40 साल तक की गई राजनीति की यात्रा को अब कुंठित होकर विराम दे रहा हूं।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रहे गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस को अलविदा कहते हुए पार्टी के सभी पदों के साथ प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने भी कांग्रेस के रसातल में पहुंचने के लिये राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया था।

epmty
epmty
Top