बूथ स्थलों पर पहुंचकर सचिन अग्रवाल ने बनवाई वोट

बूथ स्थलों पर पहुंचकर सचिन अग्रवाल ने बनवाई वोट
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में हर बूथ पर सपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं नेताओं ने बूथों पर घूमकर नये वोट बनवाने का कार्य किया है। जनपद मुजफ्फरनगर में भी सभी कार्यकर्ता व नेताओं ने बूथ स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने भी बूथों पर जाकर लोगों की नई वोट बनवाई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव निर्देश पर मतदान स्थलों पर वोटर सूची निरीक्षण व नई वोट बनवाने, गलत तरीके से काटी गई वोट को दोबारा बनवाने व निरीक्षण कर त्रुटि दूर कराने हेतु मतदान केन्द्र पर ने पार्टी के कार्यकर्ताओ की ड्यूटी लगाई गई थी, जिसमे समाजवादी पार्टी के पदाधिकारीगण ने सक्रिय भूमिका निभायी। वहीं समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं राष्ट्रीय सचिव लोहिया वाहिनी रोहन त्यागी ने मुजफ्फरनगर में कई बूथों का दौरा कर वोट बनवाने वाले नागरिकों से जानकारी प्राप्त की कि किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही है और लोगों की नई वोट बनवाने का कार्य किया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top