प्रियंका के बाद अब वरुण ने लिखी PM को चिट्ठी - मंत्री पर कार्यवाही की मांग

प्रियंका के बाद अब वरुण ने लिखी PM को चिट्ठी - मंत्री पर कार्यवाही की मांग

पीलीभीत। नए कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी की ओर से भी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखकर भेजी गई है। भाजपा सांसद ने प्रधानमंत्री की कृषि कानून वापस लेने की घोषणा का स्वागत करते हुए एमएसपी पर कानून बनाए जाने समेत गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई है।

शनिवार को पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि सरकार की ओर से लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने और फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य की वैधानिक गारंटी की मांग को लेकर देशभर के किसान तकरीबन 1 साल से विशाल आंदोलन चला रहे हैं। शुक्रवार को आपने बड़ा दिल दिखाते हुए नए कृषि कानूनों को निरस्त करने की जो घोषणा की है उसके लिए मैं आपको बारंबार साधुवाद देता हूं। लेकिन पिछले 1 साल से अत्यंत कठिन परिस्थितियों के बीच धरना देते हुए आंदोलन चला रहे 700 से भी ज्यादा किसान भाइयों की शहादत हो चुकी है। उन्होंने कहा है कि मेरा मानना है कि यदि सरकार की ओर से यह निर्णय पहले ही ले लिया जाता तो इतनी बड़ी जनहानि नहीं उठानी पड़ती। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने पीएम से निवेदन किया है कि आंदोलन में शहीद हुए किसान भाइयों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इनके पीड़ित परिजनों को एक एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस आंदोलन के दौरान किसान भाइयों को प्रताड़ित करने के लिए जितनी भी फर्जी एफआईआर दर्ज की गई है, उन्हें भी तत्काल निरस्त किया जाना चाहिए। किसानों की दूसरी मांग एमएसपी को कानूनी रूप से बाध्यकारी बनाना चाहिए। हमारे देश में 85 प्रतिशत से ज्यादा छोटे, लघु और सीमांत किसान है, हमें इन किसानों के सशक्तीकरण के लिए इनको फसलों का लाभकारी मूल्य दिलवाना सुनिश्चित करना होगा।



epmty
epmty
Top