4 राज्यों में कमल खिलाने के बाद अब इस मिशन पर मोदी- मेगा शो शुरू

4 राज्यों में कमल खिलाने के बाद अब इस मिशन पर मोदी- मेगा शो शुरू

नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में से पंजाब को छोड़कर अन्य चार राज्यों में कमल खिलाने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात मिशन को लेकर काम शुरू कर दिया है। 11 और 12 मार्च के दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर कमलम तक का रोड शो शुरू कर दिया है।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को हुई मतगणना में देश के 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, एवं गोवा के चुनाव परिणामों में कमल खिलाने के बाद गुजरात पहुंच गए हैं। अपने गृह राज्य पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एयरपोर्ट से लेकर बीजेपी दफ्तर कमलम तक तकरीबन 9 किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू कर दिया है। प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए इस रास्ते में सड़क के दोनों और तकरीबन 50 मंच बनाए गए हैं। जिसमें तकरीबन 400000 लोग शामिल हो रहे हैं। कमलम पहुंचकर प्रधानमंत्री गुजरात के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और शाम के समय सरपंच सम्मेलन में शिरकत करेंगे। बताया जा रहा है कि इस सरपंच सम्मेलन में तकरीबन 1.50 लाख लोग शामिल होंगे।

उल्लेखनीय है कि 4 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा में भाजपा को मिली जीत के बाद गुजरात में भी पार्टी कार्यकर्ताओं का जोश चरम पर दिखाई दे रहा है। प्रधानमंत्री 12 मार्च को नवरंगपुरा के सरदार पटेल स्टेडियम में खेल महाकुंभ का प्रारंभ करेंगे। सरदार पटेल स्टेडियम में ग्यारह सौ कलाकारों के साथ भव्य लाइटिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें एथलीट के अलावा अन्य खेलों से जुड़े लोग भी मौजूद रहेंगे।

epmty
epmty
Top