किसानों के बाद अब शहर वालों पर सरकार मेहरबान-बिजली हुई आधे दाम

किसानों के बाद अब शहर वालों पर सरकार मेहरबान-बिजली हुई आधे दाम

लखनऊ। बिजली के दामों को लेकर उत्तर प्रदेश के किसानों के ऊपर राहतों की बौछार करने वाली योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब शहरी उपभोक्ताओं के लिए राहतों का पिटारा खोलकर बिजली के दामों को आधा कर दिया गया है और शहरी बिजली उपभोक्ताओं के चेहरे पर भी मुस्कान बिखेर कर रख दी है। विधानसभा चुनाव से पहले योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से किसानों के बाद अब अन्य बिजली उपभोक्ताओं को भी बड़ा उपहार दे दिया गया है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने ट्वीट करते हुए बिजली के दामों में कमी किए जाने का बड़ा ऐलान किया है। ऊर्जा मंत्री की ओर से किए गए ऐलान के मुताबिक शहरी मीटर्ड कनेक्शन में बिजली की दर 6 रूपये प्रति यूनिट से घटाकर 3 रूपये प्रति यूनिट कर दी गई है। इसके साथ-साथ फिक्स चार्ज का शुल्क घटाकर 130 रूपये प्रति हॉर्सपावर के स्थान पर 65 रूपये प्रति हॉर्सपावर कर दिया गया है। एनर्जी एफिशिएंट पंप की दरों में भी कमी की गई है। 1 रूपये 65 पैसे प्रति यूनिट से घटाकर 83 पैसे प्रति यूनिट तथा फिक्स चार्ज 70 रूपये प्रति हॉर्सपावर के स्थान पर 35 रूपये प्रति हॉर्सपावर कर दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की ओर से बताया गया है कि निजी नलकूप के नए बिलों में ग्रामीण मीटर्ड कनेक्शन में बिजली दर 2 रूपये प्रति यूनिट से घटाकर 1 रुपए यूनिट कर दी गई है। फिक्स चार्ज 70 रूपये प्रति हॉर्सपावर से घटाकर 35 रूपये प्रति हॉर्सपावर कर दिया गया है। अनमीटर्ड कनेक्शन में फिक्स चार्ज 170 रूपये प्रति हॉर्सपावर के स्थान पर 85 रूपये प्रति हॉर्सपावर कर दिया गया है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में निजी नलकूप कनेक्शनों की विद्युत दरों में 50 फीसदी की कमी कर बड़ी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हार्दिक अभिनंदन है।




epmty
epmty
Top