बुढ़ाना जानसठ खतौली चरथावल शाहपुर के बाद यहां से भी बीजेपी की विदाई

बुढ़ाना जानसठ खतौली चरथावल शाहपुर के बाद यहां से भी बीजेपी की विदाई

मुजफ्फरनगर। जनपद में भारतीय जनता पार्टी इस बार अपना जादू चलाने में कामयाब नहीं हुई है। अभी तक बुढ़ाना, जानसठ, खतौली, चरथावल, मीरापुर और शाहपुर के साथ-साथ पुरकाजी में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे बीजेपी के उम्मीदवार विपक्ष के हाथों पराजित हो चुके हैं। शनिवार का दिन जनपद भारतीय जनता पार्टी के लिए अच्छा नहीं रहा है। वोटों की फसल काटने के हिसाब से शनि महाराज की दृष्टि बीजेपी के प्रति खुशी देने वाली साबित नहीं हुई है।

जनपद में नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत के अध्यक्ष पद की सीटों के अभी तक आए परिणामों में खतौली नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद की सीट भाजपा से कोसो दूर चली गई है, हालात ऐसे रहे है कि बीजेपी प्रत्याशी शुरू से ही इलेक्शन से बाहर ही रहे। बुढाना, जानसठ, चरथावल, शाहपुर और मीरापुर के साथ-साथ पुरकाजी में बीजेपी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अपने प्रतिद्वंद्वियों के हाथों हारकर बाहर हो चुके हैं। बुढाना नगर पंचायत में अध्यक्ष पद की सीट पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष रहे प्रमोद त्यागी के छोटे भाई की पत्नी उमा त्यागी बीजेपी की बाला त्यागी को पछाड़कर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की कुर्सी हासिल करने में कामयाब रही है। उधर जानसठ में भी निवर्तमान चेयरमैन परविंदर भडाना, अपने प्रतिद्वंदी आबिद के हाथों हार कर भाजपा का कमल खिलाने में असफल रहे हैं।

चरथावल में तो बीजेपी का बहुत ही बुरा हाल रहा है। चरथावल से बीजेपी का सूपड़ा साफ करने में बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी हाथ रहा है, क्योंकि नगर पंचायत चरथावल में बीजेपी के इतने नेता और कार्यकर्ता है कि पार्टी उम्मीदवार को उनकी भी वोट नही मिलने की वजह से शर्मनाक हार झेलने को मजबूर होना पड़ा है। शाहपुर में पहली बार इलेक्शन लड़ने के लिए उतरी आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट हाजी अकरम निवर्तमान चेयरमैन परमेश सैनी को हराने में कामयाब रहे हैं।

उधर पुरकाजी में मौजूदा चेयरमैन जहीर फारूकी अपनी लोकप्रियता साबित कर एक बार फिर से चेयरमैन बन गए हैं। यहां पर बीजेपी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहकर पार्टी की उपस्थिति दर्ज कराने में काफी हद तक कामयाब रहे हैं। इसी तरह मीरापुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद की सीट भी बीजेपी के हाथों से जाती रही है। बीजेपी के निवर्तमान चेयरमैन नवीन सैनी अपने प्रतिद्वंदी जमील मलिक के हाथों हार झेलने को मजबूर हुए हैं। खतौली नगर पालिका परिषद पर समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय लोकदल गठबंधन के उम्मीदवार हाजी शाहनवाज लालू 5265 वोटों से जीत हासिल कर चेयरमैन बन गए हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top