BJP टिकट के इंतजार में अधीर बृजभूषण शरण आचार संहिता में फंसे

BJP टिकट के इंतजार में अधीर बृजभूषण शरण आचार संहिता में फंसे

गोंडा। महिला पहलवानों के साथ पंगा लेकर सुर्खियों में आए बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह टिकट मिलने से पहले ही आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं। केसरगंज सांसद को एसडीएम कर्नल गंज ने नोटिस जारी किया है।

बृहस्पतिवार को गोंडा जनपद में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें केसरगंज लोकसभा सीट के सांसद बृजभूषण शरण सिंह आचार्य संहिता के उल्लंघन के मामले में फंस गए हैं। एसडीएम कर्नलगंज की ओर से सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह को नोटिस जारी किया गया है। पहले से मंजूरी लिए बगैर एक दर्जन से अधिक वाहनों का काफिला निकालने तथा धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले को लेकर एसडीएम द्वारा यह कार्यवाही की गई है।

एसडीम कर्नलगंज नू भेजे नोटिस में बृजभूषण शरण सिंह को तलब किया गया है। उधर आदर्श आचार चुनाव संहिता के उल्लंघन के मामले को लेकर थाना अध्यक्ष कटरा, परसपुर एवं कर्नलगंज से भी एसडीएम द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है।

संबंधित थाना प्रभारियों को अब यह बात स्पष्ट करनी होगी कि उनके क्षेत्र में धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में सूचना एसडीम कर्नलगंज के दफ्तर को क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई है? साथ ही उन्हें इस प्रकरण में विधिक कार्यवाही कर कृत कार्यवाही की बाबत सूचित करने के भी आदेश दिए गए हैं। एसडीएम कर्नलगंज भरत भार्गव ने बताया है कि उन्हें विभिन्न माध्यमों से इलाके में एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ बृजभूषण शरण सिंह द्वारा भ्रमण किए जाने और कई स्थानों पर भीड़ इकट्ठा करने की सूचनाओं प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा है कि इन कार्यक्रमों के लिए प्रशासन से कोई अनुमति जारी नहीं की गई है।

epmty
epmty
Top