कांग्रेस का प्रचार करेंगे अभिनेता से नेता बने कमल हासन

कांग्रेस का प्रचार करेंगे अभिनेता से नेता बने कमल हासन

नई दिल्ली। अभिनेता से नेता बने कमल हासन पहली बार अपने दल के अलावा कांग्रेस का समर्थन करते हुए उपचुनाव में सेक्यूलर प्रगतिशील गठबंधन के पक्ष में वोट मांगेंगे।

दरअसल तमिलनाडु की पूर्वी इरोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। इस सीट पर सेकुलर प्रगतिशील गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस कैंडिडेट ईवी केएस एल्बोगन को इलेक्शन में खड़ा किया गया है।

अब ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि अभिनेता से नेता बने कमल हसन की पार्टी मक्कल निधि मयम किसी अन्य पार्टी का समर्थन करते हुए उसके कैंडिडेट के लिए वोट मांगने के लिए लोगों के बीच जा रही है।

वर्ष 2018 में हुए पार्टी के गठन के बाद वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव समेत सभी इलेक्शन कमल हसन की पार्टी ने अकेले ही मैदान में उतरकर लड़े हैं। इरोड पूर्वी सीट पर अन्नाद्रमुक पार्टी के उम्मीदवार के एस थेनारासु भी मैदान में हैं। इनके अलावा नाम जमींदार कांची के सीमन और डीएसडीके कैंडिडेट शीमान भी चुनाव मुकाबले में उतरे हैं।

कांग्रेस नेता एल्गोवन का मुकाबला इन तीनों प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों से होगा। कमल हसन इस सीट पर 5 स्थानों पर चुनावी सभा को संबोधित करते हुए रैली में आई भीड़ से कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में वोट की अपील करेंगे।

epmty
epmty
Top