निष्कासन पर आचार्य प्रमोद का रिएक्शन- बोले राम व राष्ट्र पर समझौता नही

निष्कासन पर आचार्य प्रमोद का रिएक्शन- बोले राम व राष्ट्र पर समझौता नही

लखनऊ। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा पार्टी से निष्कासित किए गए बड़े नेता एवं कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने 6 साल के निष्कासन पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा है कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने राहुल गांधी का नाम लेते हुए कहा है कि वह दोपहर 1:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सभी सवालों का जवाब देंगे।

रविवार को कांग्रेस के बड़े नेता एवं उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम को पार्टी द्वारा 6 साल के लिए निष्कासित किए जाने पर आचार्य प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

निष्कासन पर दिए अपने रिएक्शन में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि राम और राष्ट्र पर समझौता नहीं किया जा सकता है। इस पोस्ट के साथ आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी का नाम लिखने के बाद एक अन्य पोस्ट करके बताया है कि वह रविवार की दोपहर 1:00 बजे प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर सभी सवालों का जवाब देंगे।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने की 22 जनवरी को राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे श्री रामलला मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समर्थन करते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा भी लिया था।

इसके अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इसी महीने की 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया था।

epmty
epmty
Top