गलती से पडा पैर- गुस्साया लालू के बेटा मंच पर कार्यकर्ता को धक्का दे मारने दौड़ा

गलती से पडा पैर- गुस्साया लालू के बेटा मंच पर कार्यकर्ता को धक्का दे मारने दौड़ा
  • whatsapp
  • Telegram

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की बेटी के नामांकन के दौरान तेज प्रताप यादव के पैर पर गलती से कार्यकर्ता का पैर पड़ जाने से गुस्सा आए आरजेडी MLA ने उसे भरे मंच से धक्का दे दिया। नीचे गिरने के बाद लालू का बेटा उसे मारने के लिए दौड़ा। इस दौरान MLA की बहन ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव की बेटी अपने विधायक भाई तेज प्रताप यादव के साथ नामांकन करने के लिए पहुंची थी। मौके पर हुई भारी भीड़ के दौरान नामांकन में शामिल एक कार्यकर्ता का पैर तेज प्रताप के पैर के ऊपर गलती से रखा गया, जिससे बुरी तरह खफा हुए तेज प्रताप ने गुस्से में आकर कार्यकर्ता को जोर से धक्का दे दिया, जिससे वह सीधा जमीन पर जाकर गिरा।

इस दौरान उसकी बहन मीसा भारती ने उसे समझाने की कोशिश की। लेकिन उसने समझने का प्रयास नहीं किया। इसी दौरान मीसा भारती अपनी मां राबड़ी के के साथ मंच पर पहुंची और लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने का प्रयास किया।

लेकिन कार्यकर्ता की हरकत से बुरी तरह खफा तेज प्रताप इस मामले को भूलने को तैयार नहीं हुए और वह गुस्से में आकर कार्यकर्ता की तरफ दौड़ पड़ा।

मंच पर मौजूद अन्य नेताओं ने लालू के बेटे को रोका। इसके बाद तेज प्रताप और उस कार्यकर्ता को कई नेता घेरकर खड़े हो गए। विपिन नामक कार्यकर्ता का कसूर केवल इतना ही था कि उसका पैर गलती से राजद विधायक तेज प्रताप के पैर पर चढ़ गया था।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top