कृषि कानून वापसी के लिए एबीपीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

कृषि कानून वापसी के लिए एबीपीपी ने निकाली तिरंगा यात्रा

सहारनपुर। कृषि कानूनों की वापसी के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में आगे आते हुए अखिल भारतीय परिवार पार्टी ने महानगर में तिरंगा यात्रा निकाली और कृषि बिलों को वापिस लिए जाने की मांग की।

बृहस्पतिवार को किसानों के समर्थन में कृषि बिलों को वापिस लिये जाने की मांग करते हुए महानगर में अखिल भारतीय परिवार पार्टी की ओर से सहारनपुर-देहरादून रोड स्थित खानालमपुरा से घंटाघर तक पार्टी की सलाहकार समिति के सदस्य इनाम अब्बासी भारतीय के नेतृत्व में तिरंगा झंडा मार्च निकाला गया। पत्रकारों से बात करते हुए अखिल भारतीय परिवार पार्टी सलाहकार समिति के सदस्य इनाम अब्बासी भारतीय ने बताया की एक तरफ केंद्र सरकार के मंत्री किसानों से बातचीत करना चाहते हैं तो दूसरी तरफ गुमराह कर शर्त भी लगाते हैं।


उन्होंने कहा कि देश के किसानों के हित में कृषि सुधार कानून को वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि यह तीन कानून किसानों के हित में नहीं है। उन्होने कहा कि देशवासियों को अन्न देने वाला अन्नदाता किसान आज सडक पर जाडे पाले में उतरकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है तो उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं और इस कड़कड़ाती ठंड में पानी की बौछारें की जा रही है। इससे बड़ी हमारे भारत देश की विडंबना क्या होगी कि किसानों को गंदे और भद्दे शब्दों का प्रयोग कर आज उनको बदनाम किया जा रहा है। उन्होने अखिल भारतीय परिवार पार्टी की ओर से किसान विरोधी कानूनों को तत्काल वापस लिए जाने और कड़कड़ाती ठंड में किसानों पर पानी की बौछार तथा आंसू गैस के गोले न छोड़े जाने की मांग की।

epmty
epmty
Top