डिप्टी CM सिसोदिया की रिहाई को लेकर आप का प्रदर्शन

डिप्टी CM सिसोदिया की रिहाई को लेकर आप का प्रदर्शन
  • whatsapp
  • Telegram

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के नेताओं, विधायकों और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की रिहाई को लेकर शनिवार को प्रदर्शन किया।

इस दौरान राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगी। न्यायालय का हम सम्मान करते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार की तानाशाही अपने चरम पर पहुंच चुकी है। देश और दिल्ली के दो सबसे अच्छे योग्य मंत्रियों को प्रधानमंत्री ने गिरफ्तार करके रखा है। वह मनीष सिसोदिया जो लाखों बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे रहे हैं उनको जेल में डाल दिया है। वही अडानी लाखों करोड़ का घोटाला करता है, उसके जहाज में श्री मोदी घूम रहे हैं। यह फर्क देश के एक-एक नागरिक को समझ में आ रहा है। इन कार्रवाइयों से दिल्ली के काम और आम आदमी पार्टी रुकने वाली नहीं है। पूरे देश में भाजपा शिक्षा को खत्म करना चाहती है। साथ ही लोगों को बीमार रखना चाहती है। यही वजह है कि शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में डाल दिया है।

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई कोई फेडरल एजेंसी की तरह नहीं बल्कि सीधा-सीधा केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही है। सीबीआई की दलीलों में ऐसी कोई बात नहीं थी, जिससे कि रिमांड बढ़ाई जाए। जिस तरह से सीबीआई ने अपनी दलीलों में कहा कि मनीष सिसोदिया सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसका मतलब यह है कि सीबीआई यह चाहती है कि मनीष सिसोदिया अपना जुर्म स्वीकार कर लें। यह सीधा-सीधा कानून का दुरुपयोग है। इनके पास सबूत कुछ नहीं है। अंततः मनीष सिसोदिया बरी होंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा की कोशिश यह है कि इस प्रक्रिया के तहत मनीष सिसोदिया को ज्यादा से ज्यादा दिन जेल में रखा जाए। यही भाजपा की बड़ी जीत होगी। इतिहास गवाह है की जब-जब केंद्र सरकार ने इस तरह का जुर्म किया है, तब तब आने वाले चुनाव में लोगों ने उसका जवाब दिया है। इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को लोग जवाब देंगे।

आम आदमी पार्टी के विधायकों और कार्यकर्ताओं ने यहाँ पार्टी मुख्यालय से भाजपा मुख्यालय का घेराव और प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन मुख्यालय से पहले ही पुलिस ने बैरिकेटिंग कर रोक लिया। जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने वहीं सड़क पर बैठकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top