AAP का बड़ा दावा -दिल्ली में लगने जा रहा है राष्ट्रपति शासन

AAP का बड़ा दावा -दिल्ली में लगने जा रहा है राष्ट्रपति शासन

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के बाद मुश्किलों में घिरी आम आदमी पार्टी की ओर से बड़ा दावा करते हुए कहा गया है कि राजधानी दिल्ली में जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगने जा रहा है।

शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की मंत्री एवं पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने दावा किया है कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है कि राजधानी दिल्ली में लेफ्टिनेंट गवर्नर की ओर से की गई सिफारिश के अंतर्गत जल्द ही राष्ट्रपति शासन लगने जा रहा है। दिल्ली सरकार में पावरफुल मंत्री आतिशी ने अपने इस दावे को लेकर पांच ऐसे कारण भी बताये हैं जिन्हें वह राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगने के लक्षण पर देख रही है।

मंत्री अतिशी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली की सरकार को गिराने के लिए यह दिखाने का प्रयास किया जा रहा है कि राज्य में संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया है। हमें पता चला है कि आने वाले कुछ दिनों में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने जा रही है।

epmty
epmty
Top