किसानो को मुफ्त बिजली न देने पर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

किसानो को मुफ्त बिजली न देने पर आप कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में बेतहाशा वृद्धि को रोकने की मांग को लेकर मंगलवार को यहां आम आदमी पार्टी (आप) कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

पार्टी के जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में किये गये वादे के विपरीत सरकार ने बिजली की दरों में 23 प्रतिशत वृद्धि का प्रस्ताव रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा। यह प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30 प्रतिशत तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है, फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रही हैं।

आप के जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने मांग की कि सरकार बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े। महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पूजा सिंह ने कहा कि गलत कार्यों के खिलाफ पार्टी सदैव संघर्ष करती रहेगी।

epmty
epmty
Top