MCD इलेक्शन में AAP की बल्ले बल्ले- अभी तक जीत ली इतनी सीट

MCD इलेक्शन में AAP की बल्ले बल्ले- अभी तक जीत ली इतनी सीट

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की दर्जनभर वार्ड समितियों के इलेक्शन में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की बल्ले बल्ले होती दिख रही है। अभी तक डिक्लेअर किए गए नतीजों में भाजपा के हाथ केवल एक सीट लग सकी है।

बुधवार को दिल्ली नगर निगम में आज हो रहे 12 वार्ड समितियों के चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। लेफ्टिनेंट गवर्नर वीके सक्सेना की ओर से एमसीडी के आयुक्त अश्वनी कुमार को दिए चुनाव कराने के आदेशों के बाद पीठासीन अधिकारी बनाये गए सभी जोन के उपायुक्तों की मौजूदगी में सवेरे 10:00 बजे से लेकर शाम 4:00 तक के लिए मतदान का काम शुरू हुआ है।

दिल्ली नगर निगम की दर्जनभर वार्ड समितियों के लिए हो रहे चुनाव में अभी तक 4 जोन के नतीजे सामने आए हैं। जिनमें से तीन समितियों में आम आदमी पार्टी के सभी उम्मीदवारों को जीत हासिल हुई है, जबकि एक सीट पर भाजपा के उम्मीदवारों ने विजय प्राप्त की है।

करोल बाग एवं सिटी एसपी जोन में जहां आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं वहीं रोहिणी में भी आम आदमी पार्टी को जीत हासिल हुई है। केशव पुरम जोन से बीजेपी के सभी उम्मीदवार निर्वाचित डिक्लेअर किए गए हैं।

epmty
epmty
Top