आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट- जानिए किसे मिला टिकट

आप ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट- जानिए किसे मिला टिकट

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से शनिवार को जारी की गई अधिसूचना के साथ ही उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और मणिपुर के साथ गोवा में भी चुनावी रणभेरी का विधिवत आगाज हो चुका है। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी गई है। 2 दिन पहले ही पार्टी की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की गई थी। आज जारी की गई दूसरी सूची के मुताबिक गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर अभी तक आप अपने 20 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है।

रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की ओर से गोवा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। 2 दिन पहले ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने वाली आप ने आज एक बार फिर से अपने दस उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के मद्देनजर आप की ओर से अभी तक 20 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की जा चुकी है। गोवा प्रभारी आतिशी की ओर से जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में गोवा के संयोजक राहुल महाब्रे भी शामिल है जो अपने गृह नगर मापुसा से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। इनके अलावा क्रूज सिल्वा और सेसिल रोड्रिग्स भी शामिल हैं, जिन्होंने वेलीम और तलेइगाओ निर्वाचन क्षेत्रों से आप के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था। जबकि अन्य उम्मीदवारों में भाजपा के पूर्व सदस्य रामाराव वाघ (सैन आंद्रे) और सुदेश मायेकर (कलंगुटे), राजेश कलंगुटकर (मैम), प्रशांत नाइक (कनकोलिम), अनूप कुर्ताडकर (कैनाकोना), अनिल गांवकर (संवोर्डेम) और संदेश टेलीकर (फतोर्दा) शामिल हैं।




epmty
epmty
Top