गुजरात में लोस के लिए कुल 31 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

गुजरात में लोस के लिए कुल 31 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन

गांधीनगर। गुजरात की 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए सोमवार तक कुल 31 उम्मीदवारों ने और पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चार उम्मीदवारों ने नामाकंन दाखिल किये हैं।

राज्य की मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती की ओर से आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों में गेनीबेन न ठाकोर इंडियन नेशनल कांग्रेस 02-बनासकांठा, वाघेला भरतसिंह मफतसिंहजी इंडियन नेशनल कांग्रेस- 02-बनासकांठा, पांडोर कौशिककुमार शं. निर्दलीय 05-साबरकांठा,काछडिया केशवलाल रा. निर्दलीय 06-गांधीनगर, गोस्वामी अमितभारती महेन्द्रभारती निर्दलीय 06-गांधीनगर, हसमुखभाई सो. पटेल भारतीय जनता पार्टी 07-अहमदाबाद पूर्व, हितेन्द्रभाई ह पारेजीया आदि भारत पार्टी 07-अहमदाबाद पूर्व, मकवाणा ऋत्विकभाई ल. इंडियन नेशनल कांग्रेस 09-सुरेन्द्रनगर, नौशादजी भलजीभाई सोलंकी इंडियन नेशनल कांग्रेस 09-सुरेन्द्रनगर, चंदुलाल छ. शिहोरा भारतीय जनता पार्टी 09-सुरेन्द्रनगर, शंकरभाई ना. कोणी भारतीय जनता पार्टी 09-सुरेन्द्रनगर, देसाणी अमरदास भी. निर्दलीय 10-राजकोट] नाथाभाई भू. आडेदेरा अपक्ष 11-पोरबंदर, मनसुखभाई ल. मांडविया भारतीय जनता पार्टी 11-पोरबंदर, प्रविणभाई मो. माकडिया भारतीय जनता पार्टी 11-पोरबंदर शामिल हैं।

इसी तरह 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए आज पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों में मारविया जयंतिलाल प. इंडियन नेशनल कांग्रेस 12-जामनगर, राजपालसिंह म. जादव भारतीय जनता पार्टी 18-पंचमहाल, मनुभाई रे. पटेल भारती जनता पार्टी 18-पंचमहाल, तपनभाई शां. दासगुप्ता सोश्यालिस्ट युनीटी सेन्टर ओफ इंडिया (कम्युनिस्ट) 20- वडोदरा, मनसुखभाई ध. वसावा भारतीय जनता पार्टी 22-भरूच, बाणवंत सिंह सो. गोहिल भारतीय जनता पार्टी 22-भरूच, चौधरी सिध्धार्थ अ. इंडियन नेशनल कांग्रेस 23- बारडोली (अ.ज.जा..), चौधरी अमरसिंह झि. इंडियन नेशनल कांग्रेस 23- बारडोली (अ.ज.जा.), अब्दुल हमीद खान सरदार वल्लभभाई पटेल पार्टी 24-सूरत, कनुभाई ट. खडदिया सोश्यालिस्ट युनीटी सेन्टर ओफ इंडिया (कम्युनिस्ट) 25-नवसारी, नवीनकुमार शं पटेल निर्दलीय 25-नवसारी, धवल लक्ष्मणभाई पटेल भारतीय जनता पार्टी 26-वलसाड (अ.ज.जा.) और उषाबेन गि. पटेल भारतीय जनता पार्टी 26-वलसाड (अ.ज.जा.) तथा 26 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए शुक्रवार को पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों में भोरणिया सो. हासमभाई निर्दलीय (03-पाटण), राहुल चि. महेता राइट टू रिकॉल पार्टी (06-गांधीनगर) और पांडोर कौशिककुमार शं. निर्दलीय (18-पंचमहाल) भी शामिल हैं। पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए आज पर्चा भरने वाले उम्मीदवारों में अर्जुनभाई दे मोढवाडीया भारतीय जनता पार्टी 83-पोरबंदर, धर्मेन्द्रसिंह र. वाघेला भारतीय जनता पार्टी 136-वाघोडिया, तखतसिंह शं गोहिल भारतीय जनता पार्टी 136-वाघोडिया और शुक्रवार को एक उम्मीदवार विपीनभाई मा. परमार निर्दलीय (136-वाघोडिया) ने नामाकंन पत्र दाखिल किया था।

राज्य में 26 लोकसभा सीटों के लिए आम चुनाव और पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए शुक्रवार से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू हो गया। शनिवार और रविवार को छुट्टी रही। इस प्रकार 12 अप्रैल एवं आज लोकसभा के आम चुनाव में क्रमश: तीन उम्मीदवार और 28 उम्मीदवारों ने कुल 31 उम्मीदवारों ने आजतक पर्चे भरे। जबकि विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 12 अप्रैल को एक और 15 अप्रैल को तीन उम्मीदवारों ने कुल चार उम्मीदवारों ने आजतक नामांकन पत्र दाखिल किए। भारती ने बताया कि गुजरात में 26 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र और पांच विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विजापुर, पोरबंदर, माणावदर, खंभात और वाघोडिया के चुनाव अधिकारियों द्वारा नमूना संख्या 01 में चुनाव सूचना प्रकाशित की गयी है। जिससे 19 अप्रैल तक सार्वजनिक अवकाश के अलावा अन्य दिनों में नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक उपलब्ध रहेंगे और तथा भरे हुए नामांकन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जांच 20 अप्रैल को सुबह 11 बजे से की जायेगी। मान्य उम्मीदवार यदि चाहें तो 22 अप्रैल को अपराह्न तीन बजे तक अपनी उम्मीदवारी वापस ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी जिलों में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में ईवीएम का पहला रेंडमाइजेशन पूरा कर लिया गया है। जिसमें जिला स्तर से लेकर विधानसभा क्षेत्र (एएस) स्तर तक ईवीएम मशीनों का आवंटन किया गया है। चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद, ईवीएम का दूसरा रैंडमाइजेशन चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों और भारत के चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर की उपस्थिति में किया जाएगा।

मतदाता सूची में 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल 4.19 लाख से अधिक वरिष्ठ मतदाता और 40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता वाले 3.75 लाख से अधिक विकलांग (दिव्यांग) मतदाता पंजीकृत हैं। उन्हें निर्धारित प्रपत्र-12डी वितरित करने तथा भरे हुए प्रपत्र वापस लेने की प्रक्रिया की जा रही है ताकि वे चाहें तो अपने घर से ही मतदान कर सकें। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित 12 आवश्यक सेवाओं के कर्मचारियों को पोस्टल (डाक) मतपत्र द्वारा मतदान करने में सक्षम बनाने के लिए, राज्य और जिला स्तर पर नोडल अधिकारियों के साथ डाक मतपत्र द्वारा मतदान की विधि को समझने के लिए एक बैठक की गई। उन्हें निर्धारित फॉर्म-12डी का वितरण जारी है।

epmty
epmty
Top