पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के बड़े नेता के बयान से आया तूफान

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद कांग्रेस के बड़े नेता के बयान से आया तूफान

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के श्री कल्कि धाम में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रण का न्योता देने के बाद कांग्रेस के बड़े नेता की ओर से दिए गए बयान से तूफान आ गया है। अयोध्या में श्री राम मंदिर के आमंत्रण को ठुकराए जाने के बाद कांग्रेस पर नाराजगी व्यक्त कर चुके पार्टी के बड़े नेता के अब भाजपा में शामिल होने के आसार लगाए जा रहे हैं।

दरअसल कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के करीबी कहे जाने वाले कांग्रेस के बड़े नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने श्री कल्कि धाम के कार्यक्रम में पीएम मोदी को आने का न्योता देने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है कि 19 फरवरी को आयोजित श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री पीएम नरेंद्र मोदी जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे इस पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद। साथ ही अटकलों के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने लिख दिया तूफान भी आएगा।

आचार्य प्रमोद कृष्णम की इस मुलाकात का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जवाब देते हुए लिखा है कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन शुभ अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार आचार्य प्रमोद कृष्णम जी।

कांग्रेस नेता ने भी प्रधानमंत्री के इस बयान को लेकर दी गई अपनी प्रतिक्रिया में लिखा है कि श्री हरि विष्णु के दशम और अंतिम अवतार भगवान श्री कल्कि नारायण की "स्थल संभल की पावन धरा पर आपका स्वागत है प्रभु।

अब आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा अपनी पोस्ट में लिखें गए तूफान भी आएगा की बात को लेकर सियासत के जानकार लोग अपने-अपने अनुमान लगा रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी के साथ अब उनकी नजदीकियां बढ़ाने की अटकलें लगाई जाने लगी है। हालांकि इसे लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम अथवा भारतीय जनता पार्टी की ओर से अभी आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है।

epmty
epmty
Top