उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक की 47 लाख की जमीन कुर्क

औरैया उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पीडब्लूडी इंजीनियर हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व विधायक शेखर तिवारी की ऊमरसाना में स्थित 47 लाख रूपये की जमीन को जिला प्रशासन ने कुर्क कर लिया है। पुलिस ने मौके पर मुनादी कराकर बोर्ड लगा दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दिसम्बर 2008 में पीडब्ल्यूडी इंजीनियर मनोज गुप्ता की हत्या हुई थी। जिसमें तत्कालीन बसपा से सदर विधायक शेखर तिवारी समेत 11 लोग नामजद हुए थे। बसपा सरकार में यह मामला हाई प्रोफाइल हो गया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती के जन्मदिन पर चंदा न देने पर पीट पीट कर हत्या का आरोप विधायक पर लगा था। इस मामले में 2011 में शेखर तिवारी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी।
जिला प्रशासन द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत शेखर तिवारी पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई थी। इस सिलसिले में तिवारी की ऊमरसाना में 0.8050 हेक्टेयर भूमि जिसकी अनुमानित कीमत 47 लाख 49 हजार आंकी गई है। जिला मजिस्ट्रेट ने इस भूमि को अवैध धन से अर्जित भूमि के तहत कुर्क करने का आदेश दिया। सोमवार को सीओ सुरेन्द्रनाथ दिबियापुर थाना प्रभारी शशिभूषण, तहसीलदार रणबीर सिंह नायाब तहसीलदार पवन कुमार ने मौके पर जाकर मुनादी कराई और जमीन कुर्क की कार्रवाई की।
वार्ता