दो दर्जन MLA देगें भाजपा को झटका-अटकलें हुई तेज

दो दर्जन MLA देगें भाजपा को झटका-अटकलें हुई तेज

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में हुए विधानसभा चुनाव को लेकर शुरू हुआ टीएमसी और भाजपा का द्वंद अभी तक जारी है। सीएम ममता बनर्जी को चुनाव में हराकर चर्चा में आए शुभेंदु अधिकारी की राज्यपाल से हुई भेंट में 24 विधायकों के नदारद रहने से सियासी इलाकों में एक बार फिर से अटकलें तेज हो गई है।

दरअसल पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की राज्यपाल जगदीप धनखड़ के साथ सोमवार को मुलाकात हुई थी। इस दौरान हुई बैठक में भाजपा के 74 में से 50 विधायक भी मौजूद थे। जबकि 24 विधायक बैठक में शामिल होने के लिए नहीं आए थे। अब बैठक से नदारद रहे इन दो दर्जन विधायकों ने भाजपा की चिंता बढ़ा दी है। राजनीतिक क्षेत्रों में इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बैठक से गायब रहे सभी 24 विधायक सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

भाजपा के 74 में से 24 विधायक शुभेंदु अधिकारी की राज्यपाल के साथ हुई बैठक में शामिल नहीं हो पाए। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में भारी गर्माहट आ गई है। इस बात की तेजी के साथ अटकले लगाई जा रही है क्या बैठक से नदारद रहे यह सभी विधायक टीएमसी में वापसी कर सकते हैं? विधायकों के बैठक में न जाने से इस बात के भी संकेत मिल रहे हैं कि विधायक शुभेंदु अधिकारी की लीडरशिप के लिए अपने को तैयार नहीं कर पाए थे। उधर पता चल रहा है कि भाजपा के कई पार्टी से बुरी तरह खफा है और उनमें से कुछ विधायक मुकुल राॅॅय के नक्शे कदम पर चलते हुए टीएमसी में शामिल होकर अपनी घर वापसी कर सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते मुकुल राॅय ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी में अपनी वापसी की थी। उनके बाद राजीव बनर्जी, दीपेंदु विश्वास और शुभ्रांशु राॅय समेत कई अन्य नेताओं के भी टीएमसी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी ष्उन लोगों के मामले पर विचार करेगी, जिन्होंने मुकुल राॅय के साथ टीएमसी को छोड़ा था और अब वो वापस आना चाहते है। उनकी पार्टी ने कहा है कि अन्य दलों के 30 से अधिक विधायक उनके संपर्क में हैं।

epmty
epmty
Top