.. में दे लों कहकर वोट मांगने वाले BJP MLA की बनाई रेल-भागे उल्टे पांव

.. में दे लों कहकर वोट मांगने वाले BJP MLA की बनाई रेल-भागे उल्टे पांव

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र विकास के काम के मुकाबले अपनी निंदाजनक बातों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले विधायक ने विकास का हिसाब मांगने पर जब वोटरों को एक बार फिर से निंदाजनक बात कह दी तो बुरी तरह से बिफरे मतदाताओं ने बीजेपी विधायक को दौड़ा लिया। सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह मामला संभालते हुए बीजेपी विधायक को ग्रामीणों के बीच से निकाला, जिसके बाद कार में घुसे विधायक गांव से उल्टे पांव भागने को मजबूर हुए।

दरअसल उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे विधानसभा चुनाव में जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने विधायक विक्रम सिंह सैनी को चुनाव मैदान में उतारा गया है। सोशल मीडियां पर एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसे खतौली विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक का होना बताया जा रहा है। वीडियों में दिखाई दे रहा है कि 5 सालों के भीतर विकास के नाम पर हासिल की गई उपलब्धियों के पन्नों पर कुछ भी नहीं लिखने वाले विधायक जब खतौली विधानसभा क्षेत्र के थाना मंसूरपुर इलाके में अपनी ही बिरादरी के गांव मुनव्वरपुर में मतदाताओं के बीच वोट मांगने के लिए पहुंचे तो उन्होंने पहले की तरह एक समुदाय को निशाने पर लेते हुए आग उगलने वाले बयान अपने श्रीमुख से निकालने शुरू कर दिए। इस दौरान तालियां तो नहीं बजी बल्कि मतदाताओं ने विकास के नाम पर हासिल की गई उपलब्धियों का ब्यौरा बीजेपी विधायक से मांग लिया। अब 5 साल के भीतर विधायक ने विकास के नाम पर अपनी उपलब्धियों के पन्नों पर कुछ लिखा हो तो मतदाताओं को बताते भी। जिसके चलते विधायक जी बगले झांकने लगे। मतदाताओं के बीच विकास का पन्ना कोरा मिला। बस यहीं पर बात बिगड़ गई और विधायक जी बुरी तरह से उखड़ गए। इसी बीच जब चारों तरफ से विकास नहीं कराने के आरोप लगने लगे तो विधायक जी मामला संभालने के बजाय मतदाताओं के बीच ऐसी निंदा जनक बात कह बैठे जो किसी को भी भीतर तक उखेड देती है। विधायक जी ने दो टूक कहा कि अपनी वोट को ..दे लो। भारतीय संस्कृति का दम भरते हुए नहीं थकती पार्टी के विधायक के श्री मुख से यह वचन सुनते ही ग्रामीणों का पारा चढ गया और उन्होंने विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें दौड़ा लिया। मामला बिगड़ता हुआ देख विधायक के सुरक्षाकर्मी बीच में आए और वह ग्रामीणों के बीच फंसे विधायक को निकालकर उनकी कार तक ले गए। कार में बैठते ही विधायक ने वहां से सरपट दौड़ लगा दी। अब देखने वाली बात यह रह गई कि विधायक जी दोबारा से गांव में घुस पाते है या नही?



epmty
epmty
Top