कांग्रेस का घोषणा पत्र मुस्लिम लीग की छाप-PM के खिलाफ चुनाव आयोग..

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप बताएं जाने पर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
सोमवार को चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाते हुए कांग्रेस द्वारा लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा द्वारा कांग्रेस के घोषणा पत्र को मुस्लिम लीग की छाप बताएं जाने पर अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग के पास दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले सप्ताह राजस्थान के अजमेर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आयोजित रैलियों में कहा था कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है उसमें भी मुस्लिम लीग की छाप है। कांग्रेस को आज भी देश के लोगों की जरूरत से कोई लेना-देना नहीं है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कांग्रेस अब ज्यादा बची नहीं है लेकिन जो बची है उसके ऊपर भी वामपंथियों का कब्जा है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने एक्स पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि मेरे साथियों सलमान खुर्शीद, पवन खेड़ा, मुकुल वासनिक, गुरदीप सप्पल ने चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद 6 शिकायत दर्ज कराई है, इनमें दो शिकायत प्रधानमंत्री के खिलाफ दी गई है।