आरएसएस मुख्यालय को घेरने की कोशिश, कई हिरासत में-लगाई धारा 144

आरएसएस मुख्यालय को घेरने की कोशिश, कई हिरासत में-लगाई धारा 144
  • whatsapp
  • Telegram

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नागपुर स्थित मुख्यालय को जब घेरने की कोशिश की गई तो सक्रिय हुए पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने मुख्यालय पहुंचते हुए बाहर डेरा जमाये बैठे कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस द्वारा आरएसएस मुख्यालय की सुरक्षा में बढ़ोतरी करते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है।

बृहस्पतिवार को भारत मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष वामन मेश्राम की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने नागपुर पहुंच कर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुख्यालय के बाहर अपना डेरा जमा लिया। इस दौरान जब आरएसएस के मुख्यालय को घेरने की कोशिश की गई तो मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के अफसरों में हड़कंप मच गया।

आला अधिकारी तुरंत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और मुख्यालय के बाहर अपना डेरा जमाए बैठे कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने घेराव करने वाले लोगोेेेेेेेेेे की अगवाई करने वाले वामन मेश्राम को हिरासत में लेने के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दफ्तर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया है।

आरएसएस दफ्तर का घेराव करने के लिए पहुंचे लोगों का कहना है कि इस संगठन की विचारधारा भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है। इस दौरान हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों द्वारा आर एस एस के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top