किसान आंदोलन-भाले तलवार व गंडासे से हमला- 12 पुलिसकर्मी...

किसान आंदोलन-भाले तलवार व गंडासे से हमला- 12 पुलिसकर्मी...
  • whatsapp
  • Telegram

चंडीगढ़। हिंसक हुए किसान आंदोलन में पुलिस पर तलवार भाले एवं गंडांसो से हमले किए जाने से 12 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर की आंसू गैस की चपेट में आकर एक्स्पलोज़र हो जाने की वजह से उन्हें प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाया गया है। इनके अलावा आंदोलन के नेता डल्लेवाल की भी तबीयत बिगड़ गई है।

बुधवार को शंभू और खनोरी बॉर्डर पर दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे किसानों की दोनों ही स्थानों पर पुलिस के साथ आमने-सामने की भिड़ंत चल रही है। पुलिस जहां आंसू गैस के गोले और रबड पुलिस दाग कर किसानों को रोक रही है, वही जींद के पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया है कि किसान आंदोलन के दौरान कुछ लोगों ने धान की पराली में आग लगाकर उसके भीतर मिर्च डाल दी और इसके बाद पुलिस पर हमला बोल दिया गया।

मौके पर वातावरण में चारों तरफ धुआं ही धुआं होने का फायदा उठाते हुए काफी किसानों ने तलवारों, भालों एवं गंडांसो से पुलिस पर हमला बोल दिया। किसानों के इस हमले में दर्जन भर पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उधर किसान मजदूर मोर्चा के कोऑर्डिनेटर सरवन सिंह पंढेर को आंसू गैस का एक्स्पलोज़र होने के बाद उन्हें प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाया गया है।

आंदोलन के दूसरे बड़े नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी आंसू गैस की वजह से सांस लेने में प्रॉब्लम हो रही है, जिसके चलते उन्हें भी प्रदर्शन स्थल से बाहर ले जाया गया है।

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top