भाजपा नेता के काफिले पर हुआ हमला

भाजपा नेता के काफिले पर हुआ हमला
  • whatsapp
  • Telegram

बहरामपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के काफिले पर बुधवार को मुर्शिदाबाद के कंडी में तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से हमला किया गया है। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, "मुर्शीदाबाद के कांडी में आज दोपहर तीन बजकर 45 मिनट और पुरन्दरपुर में पांच बजकर 32 पर तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने काले झंडे दिखाए और मेरी गाड़ी पर पत्थर फेंके। हताश और निराश टीएमसी अब आखरी प्रयास के रूप में राजनीतिक आतंकवाद फैलाने की कोशिश कर रही।"

यह हमला उस वक्त हुआ जब वह मुर्शीदाबाद के कांडी से बहरामपुर की ओर जा रहे थे। हमले के दौरान उनका काफिला अलीपुरद्वार से गुजर रहा था।

बाद में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष सीधे बहरामपुर लौट आए। वह एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। इस मुद्दे पर जब उनकी प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने कहा कि टीएमसी समर्थक अपने हमलों से हमारी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों को कभी नहीं रोक सकते। वह गुरुवार सुबह 6 बजे कुंजघाट क्षेत्र में एक चाय पर चर्चा में शामिल होंगे।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top