महिलाओं के प्रति अपराध समाप्त करना हमारी सरकार की है प्राथमिकता

महिलाओं के प्रति अपराध समाप्त करना हमारी सरकार की है प्राथमिकता

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किशन रेड्डी ने आज कहा कि अपराध मानवीयता के खिलाफ है और सरकार का लक्ष्य किसी भी जाति , धर्म और क्षेत्रीयता से उपर उठकर अपराध का समूल नाश करना है।

मंत्री किशन रेड्डी ने यहां राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो द्वारा आयोजित फिंगर प्रिन्ट ब्यूरो निदेशकों के 21 वें अखिल भारतीय सम्मेलन तथा ई साइबर लैब का वर्चुअल रूप से उद्घाटन करने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री की अपराध और आतंकवाद के प्रति जीरो टालरेंस की नीति रही है। गृहमंत्री भी 'अपराध मुक्त भारत' के निर्माण में विश्वास रखते हैं और हमारी सरकार का लक्ष्य किसी भी जाति, धर्म और क्षेत्रीयता से परे अपराध का समूल नाश करना है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह का अपराध मानवता की खिलाफ होता है। सरकार पीड़ितों को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की दिशा में काम कर रही है और महिलाओं के प्रति अपराध समाप्त करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है ।

गृह राज्य मंत्री ने कहा कि वैसे अपराध पर नियंत्रण राज्य का विषय है किन्तु प्रभावी नियंत्रण एवं पुलिस बलों को आधुनिक बनाने के लिए केंद्र सरकार राज्यों का हरसंभव मार्गदर्शन कर रही है। सरकार ने पुलिस को आधुनिक बनाने की दिशा में बहुत काम किया है और इसके लिए मौजूदा बजट में भी बढ़ोतरी कर 780 करोड़ रुपये का प्रावधान किया।

उन्होंने कहा कि अपराध की जांच के मामलों में फिंगरप्रिंट की अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका होती है और यह एक अत्यंत महत्वपूर्ण टूल के रूप में काम करता है। फिंगरप्रिंट एक 'क्राइम सीन' को दूसरे से जोड़ने के साथ यह भी बताता है कि क्या उसमें एक या एक से अधिक व्यक्तियों की भागीदारी रही। डीजिटल प्रक्रिया तथा नेशनल आटोमेटेड फिंगर प्रिंट सिस्टम के सक्रिय होने से अपराध नियंत्रण में और अधिक सफलता हासिल होगी।

वार्ता

epmty
epmty
Top