मंत्री संजीव व विधायक उमेश ने बाबा टिकैत की जयंती पर कियेे श्रद्धासुमन अर्पित

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के संस्थापक स्वर्गीय बाबा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती पर केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान एवं बुढाना विधायक उमेश मलिक ने सिसौली पहुंचकर उन्हें अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
गौरतलब है कि चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने 6 अक्टूबर 1935 को जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में किसान के परिवार में जन्म लिया था। चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 85वीं जयंती पर भारत सरकार के पशुपालन, डेयरी एवं मतस्य विभाग के राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान व बुढाना विधायक उमेश मलिक ने कस्बा सिसौली में पहुंचकर बाबा महेंद्र टिकैत को अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये। उसके पश्चात मंत्री डाॅ संजीव बालियान एवं विधायक उमेश मलिक ने हवन में शामिल होकर हवन का पूर्ण कराया। इस मौके पर सतपाल पाल, अजय बालियान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty