शामली में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जानी विकास कार्यों की प्रगति

शामली में गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने जानी विकास कार्यों की प्रगति

शामली। गन्ना एवं चीनी मिलें विभाग के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवीन विकास भवन मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के संभावित भ्रमण को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर बड़े निर्माण संबंधी कार्य के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुख्यमंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर नव निर्माण जिला चिकित्सालय में पर्याप्त संसाधनों को लेकर चर्चा करते हुए यह निर्देश दिए कि जहां पर भी मेंटिनेस, रंग रोगन, पटरी के आसपास सफाई, टाइल्स आदि का कार्य एवं जहां पर भी कोई कमी है उसको जल्दी से पूरा कर लिया जाए। ताकि कभी भी मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लग सकता है। इसलिए समस्त अधिकारी अपनी पूरी तैयारी के साथ रहे। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से अन्य नये निर्माण कार्य को लेकर भी चर्चा की।


बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने उप जिला अधिकारियों से विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की । जिसमें उपजिलाधिकारी शामली एवं ऊन द्वारा मंत्री सुरेश राणा को अवगत कराया था कि आपके द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अवैध कब्जा,पानी निकासी आदि शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। इसके अलावा मंत्री सुरेश राणा ने लीड बैंक मैनेजर को स्ट्रीट वेंडर योजना में पत्रावलियों में प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री सुरेश राणा ने सड़कों के गड्ढे भराई, बिजली संबंधी,ऊन में डिग्री कॉलेज की स्थापना हेतु भूमि,कॉविड के प्रति आम जनमानस को जागरूक, खेल के मैदान,ओवरलोडिंग पर कार्रवाई, प्रशासन की बिना अनुमति के जनपद में कहीं भी कॉलोनी का निर्माण ना हो,आदि को लेकर जानकारी प्राप्त करते हुए समस्त अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक के अंत में मंत्री सुरेश राणा ने कहा कि आने वाले समय में जनपद शामली हिंदुस्तान का सबसे कुशल जिला होगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिला अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय भटनागर, समस्त उपजिलाधिकारी परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, लीड बैंक मैनेजर,सहित बिजली विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top