मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की कोशिश- कूकडा–जौली मार्ग पर आवागमन होगा सुगम

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की कोशिश- कूकडा–जौली मार्ग पर आवागमन होगा सुगम

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कूकडा – जौली मार्ग के निर्माण के लिए 15 करोड रूपये की धनराशि स्वीकृत कराई और अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण अजय भास्कर के साथ मार्ग का निरीक्षण कर जल्द से जल्द निर्माण के निर्देश दिये।



प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर अपनी विधानसभा मुजफ्फरनगर सदर के कूकडा – जौली मार्ग के निर्माण के लिए 15 करोड रूपये की धनराशि शासन से स्वीकृत कराई। इसी के क्रम में आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण अजय भास्कर के साथ कूकडा – जौली रोड का निरीक्षण किया और इस सड़क के जल्द से जल्द निर्माण के निर्देश दिये।



मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि यह मार्ग शहर को ग्रामीण अंचल से जोडने वाले मुख्य मार्गों में से एक है जो लम्बे समय से बेहद जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग पर अनेक बडे उद्योग होने के कारण व्यवसायिक वाहनों के आवागमन में भी भारी असुविधा होती है, इसलिए इसका निर्माण कराये जाने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र एवं क्षेत्रवासियों का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्य बाधित जरूर हुए हैं, परन्तु भाजपा की सरकार में सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य सक्रियता से किया जा रहा है।

इस अवसर पर संजीव प्रधान कूकडा, पूर्व प्रधान देवेन्द्र राठी, नरेन्द्र प्रधान बिलासपुर, काला प्रधान, कूकडा मंडल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, जितेन्द्र कुच्छल, के.पी. राठी, विदित सैनी, सुशील गोयल, राष्ट्रपति गौतम, ललित अलमासपुर, प्रमोद बलभद्र, मनोज पाल, हरीश गोयल, अक्षय काकरान, प्रशांत गौतम, तरूण पाल, कल्लू सैनी आदि उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top