डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन निकाला मार्च

डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर संसद के बाहर विपक्ष का प्रदर्शन निकाला मार्च
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दिए गए बयान को लेकर अभी तक विवाद जारी है। विपक्ष के सांसदों ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया और विजय चौक से लेकर संसद भवन तक मार्च निकाला।

शुक्रवार को भी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की ओर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान के संबंध में राजनीति जारी है। विपक्ष ने आज एक बार फिर से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विवाद को लेकर संसद के बाहर प्रदर्शन किया है। विपक्ष के सांसदों ने विजय चौक से लेकर संसद भवन तक मार्च निकालकर केंद्रीय गृहमंत्री के इस्तीफा की डिमांड उठाई है।

आज संसद के बाहर किए गए प्रदर्शन और विजय चौक से संसद भवन तक निकाले गए मार्च में प्रियंका गांधी वाड्रा शामिल हुई, लेकिन बीते दिन धक्का मुक्की के मामले में FIR में फंसने वाले राहुल गांधी दिखाई नहीं दिए हैं। उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के सांसदों को धक्का मुक्की करते हुए घायल करने के मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी।


  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top