जेपी सेंटर को लेकर घमासान जारी- अखिलेश के घर के बाहर फोर्स का डेरा

लखनऊ। दिवंगत जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर जेपीएनआईसी बिल्डिंग पर समाजवादी पार्टी के मुख्य अखिलेश यादव के जाने को लेकर घमासान जारी है। प्रशासन की ओर से की गई किलेबंदी के तहत अखिलेश के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, जबकि अखिलेश यादव अपने घर के भीतर मौजूद हैं। पुलिस के पहरे और वहां की गई बेरिकेडिंग को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किया जा रहा है।
शुक्रवार को राजधानी की जेपीएनआईसी बिल्डिंग पर अखिलेश के जाने को लेकर सरकार की समाजवादी पार्टी के साथ रस्साकशी चल रही है।दिवंगत जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर सपा मुखिया अखिलेश यादव के वहां जाने को लेकर सरकार द्वारा सपा सुप्रीमो की किले बंदी कर दी गई है।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवास के बाहर प्रशासन की ओर से बेरिकेडिंग करने के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बेरिकेडिंग पर चढ़कर नारेबाजी कर रहे हैं।
उधर जेपीएनआईसी जाने की जिद पर अड़े अखिलेश यादव से बातचीत करने के लिए जेसीपी कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा एवं अन्य अधिकारी सपा मुखिया से बात करने के लिए उनके आवास पर पहुंचे हैं।इस बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से कहा गया है कि जेपी सेंटर का दौरा सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इमारत अभी निर्माणाधीन है और बरसात के मौसम के दौरान वहां पर कीड़े मकोड़े उत्पन्न हो गए हैं।