रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट- मास्टर माइंड समेत कोलकाता से दो अरेस्ट

बेंगलुरु। फेमस रामेश्वरम कैफे में हुए ब्लास्ट के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी अर्थात एनआईए ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के पास से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक को कैफे बलास्ट का मास्टरमाइंड होना बताया जा रहा है।
शुक्रवार को बेंगलुरु के फेमस रामेश्वरम कैफे में पिछले दिनों एक मार्च को हुए ब्लास्ट के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दबिश देकर कैफे के भीतर आईईडी रखने वाले आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और विस्फोट की योजना बनाने तथा उसे अंजाम तक पहुंचाने के मास्टरमाइंड अब्दुल मतीन ताहा को गिरफ्तार किया गया है। बेंगलुरु के फेमस कैफे रामेश्वरम कैफे के भीतर 1 मार्च को हुए ब्लास्ट के बाद से मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मुख्य आरोपी के तौर पर मुसाविर हुसैन शाजिब और सह षड्यंत्रकारी के रूप में अब्दुल मतीन ताहा की पहचान की थी।
ब्लास्ट के बाद से फरार हुए आरोपियों का पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सदस्यों ने तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के तकरीबन डेढ़ दर्जन स्थानों पर दौड़ धूप करते हुए तलाशी ली थी। जांच के दौरान एनआईए को पता चला था कि आईईडी के जरिए धमाके को अंजाम देने के आरोपी मुसाविर हुसैन शाजिब और सह षड्यंत्रकारी अब्दुल मतीन ताहा कर्नाटक के शिव मोगा जनपद के रहने वाले हैं और घटना को अंजाम देने के बाद वह यहां से भाग कर पश्चिम बंगाल चले गए थे। शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।